पूज्य गुरुदेव के संकल्प
जो व्यक्ति स्वयं के लिए नहीं, बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए जीवन समर्पित करे — जो अपना समूचा समय मानव सेवा और सनातन धर्म के उत्थान में अर्पित कर दे — ऐसे महान संत का इस धरती पर होना हमारे लिए गर्व की बात है।
पूज्य गुरुदेव के संकल्पों ने मानव कल्याण की परंपरा को एक नई दिशा और पहचान दी है।
वे ना कभी जाति देखते हैं, ना धर्म, और ना ही किसी समुदाय का भेद करते हैं।
उनके लिए सेवा ही धर्म है और मानवता ही पूजा।
आइए, हम उनके इन प्रेरणादायक संकल्पों को जानें और उन्हें अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें।
ऐसे संत को शत् शत् नमन।